उत्तर प्रदेशखबरे

पत्नी के इस हरकत से खफ़ा पति ने लगाई फांसी !

अलीगढ़, 29 जनवरी (हि.स.)। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बृद्ध विहार कालोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

बुद्ध विहार कालोनी निवासी भूप सिंह अपने दो बेटों के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा दुष्यन्त कुमार (32) घर में ही परचून की दुकान चलाता है। दो साल पहले थाना बरला के पहाड़ीपुर गांव के तारीख सिंह की बेटी बबली से उसकी शादी हुई थी।

कुछ विवाद होने पर नाराज होकर उसकी पत्नी पांच दिन पूर्व मायके गई थी। वह पत्नी से बार बार वापस आने को  कह रहा था। इधर दुष्यंत की पिता से किसी बात पर कहा सुनी हो गई, इससे क्षुब्ध होकर दुष्यंत अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने जाकर देखा, उसे फंदे पर लटका देखकर उनकी चीख निकल गई।

इस पर आस-पास के लोग आ गये और सूचना पाकर पुलिस भी पहुॅच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close