पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या करने के बाद व्यवसायी ने की खुदकुशी
मुंबई, 17 फरवरी : महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिवडे में कर्ज से परेशान एक व्यवसायी ने पत्नी व दो लड़कियों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। यह घटना शुक्रवार रात की है। पुणे की उत्तमनगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
शिवाजी महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुणे के व्यवसायी निलेश सुरेश चौधरी (38) ने पत्नी नीलम निलेश चौधरी (33) और दो पुत्रियों- श्रेया निलेश चौधरी (07) और श्रावणी निलेश चौधरी (09) की हत्या करके स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार निलेश कर्ज से परेशान था। पुलिस को उसके घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि कर्ज से परेशान होने के कारण मैं परिवार के सदस्यों की हत्या करके आत्महत्या कर रहा हूं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल में भेजा है। (हि.स.) ।