खबरे

पंजाब से गुजरात पंहुची रईस की टीम.

मुंबई, 02 फरवरी= रईस की टीम इस वक्त देश भ्रमण पर निकली हुई है। पंजाब में गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने के बाद रईस की टीम के साथ शाहरुख खान का अगला पड़ाव अहमदाबाद रहा। इससे पहले रईस की टीम हैदराबाद और पुणे का टूर कर चुकी है।

सोमवार की रात को पुणे से लौटकर शाहरुख खान ने मुंबई के एक पांच सितारा होटल में रईस की कामयाबी का जश्न मनाया था। उसी दिन फिल्म ने सौ करोड़ के क्लब में एंट्री की थी। पंजाब के बाद मंगलवार को रईस की टीम पंजाब से सीधे अहमदाबाद पंहुची। यहां आना शाहरुख और टीम के लिए खास इसलिए रहा, क्योंकि रईस की कहानी गुजरात से जुड़ी हुई है। रईस का किरदार गुजरात के कथित शराब माफिया का रहा है। गुजरात की राजधानी में रईस की टीम ने जश्न मनाया। शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग उस होटल में जमा हो गए, जहां ये टीम रुकी हुई थी। कहा जा रहा है कि अहमदाबाद के बाद टीम रईस का अगला पड़ाव कोलकाता होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close