खबरेपंजाब

पंजाब में 10 पीपीएस अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़, 24 दिसम्बर =  पंजाब सरकार ने द्वारा विधान सभा चुनाव के पूर्व अधिकारियों के तबादले जारी हैं। शुक्रवार की देर रात सरकार ने 10 पीपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं।

पंजाब सरकार प्रवक्ता ने बताया कि गुरमीत सिंह को एसपी यातायात, बठिंडा, अर्शदीप सिंह को एसपी, ऑपरेशन, एसएएस नगर, सरीन कुमार को एसपी इनवेस्टीगेशन गुरदासपुर, हरप्रीत सिंह को एसी, 80वीं बटालियन, पीएपी, जालंधर, राजविंदर सिंह को एआईजी, मुख्यालय, एनआरआई, पंजाब, एसएएस नगर और अतिरिक्त चार्ज एआईजी, चुनाव सेल, पंजाब, चंडीगढ़, जसदेव सिंह को एसपी ऑपरेशन, रोपड़, अमरजीत सिंह को एसपी, स्पेशल, बीआर फाजिल्का, रमिंदर सिंह को एसी-3, सीडीओ, बटालियन, एसएएस नगर, बलविंदर सिंह को एसपी, एसपीयू पंजाब चंडीगढ़ और अमरीक सिंह को एसी-3 आईआरबी, लुधियाना लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close