Home Sliderदेशनई दिल्ली

न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी का अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में पुन:निर्वाचन गौरव का क्षण : मोदी

नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.)। भारत की ओर से नामांकित न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को लगातार दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का न्यायाधीश चुन लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें बधाई दी है। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1945 में स्थापित आईसीजे के लिए भारत की ओर से नामांकित दलवीर भंडारी की टक्कर ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से थी। लेकिन अंतिम समय में ब्रिटेन ने अपने उम्मीदवार को चुनाव से हटा लिया। भंडारी को संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा में 183 के मुकाबले 193 मत और सुरक्षा परिषद में 15 मत मिले। न्यायमूर्ति भंडारी मूलत: राजस्थान के जोधपुर से ताल्लुक रखते हैं| इससे पहले वह भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी रह चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी बधाई संदेश में कहा, ‘मैं न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के लिए पुन:निर्वाचित होने के लिए बधाई देता हूं। उनका फिर से चुनाव हमारे लिए गौरव का क्षण है।’ 

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय एवं राजनयिक मिशनों में कार्यरत उनकी पूरी टीम को उनके अनथक प्रयासों के लिए बधाई, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत के न्यायमूर्ति का पुनर्निर्वाचन हो सका। हम संयुक्त राष्ट्र महासभा के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं, जिन्होंने भारत के प्रति अपना समर्थन और विश्वास प्रकट किया है।’ 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर कहा, ‘वंदे मातरम-अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के लिए चुनाव में भारत की जीत हुई। जय हिन्द।’ एक अन्य ट्वीट में कहा, “न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को आईसीजे के न्यायाधीश के रूप में पुन:निर्वाचन के लिए बधाई। विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा बड़ा प्रयास। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन विशेष बधाई के हकदार हैं।“

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने न्यायाधीश दलवीर भंडारी को बधाई देने के साथ ही इसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की राजनयिक सफलता करार देते हुए उन्हें भी बधाई दी है। केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे गर्व करने का समय बताया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, “भारत की प्रभावी विदेश कूटनीति की एक और सफलता। अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय में दलवीर भंडारी दोबारा न्यायाधीश बने। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सुषमा स्वराज को बधाई और अभिनंदन।“ 

Related Articles

Back to top button
Close