खबरेदेशमहाराष्ट्र

नोटबंदी से देश की आर्थिक हालत बिगड़ी : शरद पवार

मुंबई, 27 दिसम्बर =  नोटबंदी के बाद देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है| इससे कृषि क्षेत्र पर बड़ा संकट आ गया है। यह बात राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे के बारामती में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश की दशा बिगड़ती जा रही है। पचास दिन होने को हैं , लेकिन हालत में किसी भी तरह का सुधार नहीं हो रहा है।

पवार ने कहा कि लगता है इस तरह की स्थिति अभी भी आगामी कई महीने तक रहने वाली है। नोटबंदी का सर्वाधिक नुकसान कृषि क्षेत्र को उठाना पड़ा है। इससे किसानों की हालत बदतर हो गई है। उन्होंने यहां तक कहा कि लगता है केंद्र सरकार ने सहकार क्षेत्र को समाप्त करने के लिए ही नोटबंदी का निर्णय लिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने जब नोटबंदी की घोषणा किया था, उस समय राकांपा नेता शरद पवार ने इसका जोरदार समर्थन किया था। लेकिन मंगलवार को उन्होंने इसका जोरदार विरोध किया है|

इसका राजनीतिक गलियारे में अलग अलग अर्थ निकाला जाने लगा है। इस अवसर पर केंद्रीय विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन तथा सांसद सुप्रिया सुले ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close