Home Sliderदेशनई दिल्ली

नोटबंदी, जीएसटी के चलते अर्थव्यवस्था आईसीयू में : राहुल

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस ने एक बार फिर से गिरती हुई अर्थव्यवस्था पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए नोटबंदी और जीएसटी के चलते अर्थव्यवस्था के आईसीयू में होने की बात बताई है। 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के अर्थव्यवस्था पर किये दावे को को झुठलाते हुए गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘डॉ जेटली, नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था आईसीयू में है। आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं।’

गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बताते हुए दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था करार दिया था। जेटली ने कहा था पिछले तीन साल के दौरान जीडीपी की औसत दर 7.5 फीसदी रही। राहुल गांधी ने केंद्र के इसी दावे को खारिज करते हुए अर्थव्यवस्था को आईसीयू में बताया है। 

Related Articles

Back to top button
Close