खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

नोटबंदी के विरोध में राकांपा ने निकाला जनआक्रोश आंदोलन.

मुंबई, 09 जनवरी =  नोटबंदी के विरोध में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से जोरदार राज्यव्यापी जनाक्रोश आंदोलन किया गया। पुणे में जनाक्रोश आंदोलन का नेतृत्व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने किया, तो मुंबई में राकांपा द्वारा आयोजित इस मोर्चे का नेतृत्व मुंबई राकांपा अध्यक्ष सचिन अहिर ने किया।

पुणे में आयोजित जनाक्रोश मोर्चे को संबोधित करते हुए अजीत पवार ने कहा कि नोटबंदी को आज 61 दिन हो रहे हैं, लेकिन अब तक आम जनता इस समस्या से उबर नहीं सकी है। प्रधानमंत्री ने इस निर्णय को घोषित करते हुए कहा था कि महंगाई कम करेंगे, काला पैसा बाहर निकालेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन पूरे नहीं हो सके। मुंबई में राकांपा की ओर से बांद्रा स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने निकाले गए आंदोलन को संबोधित करते हुए सुनील तटकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी के निर्णय की वजह से हर वर्ग का नागरिक परेशान हो उठा है। छोटे-मोटे उद्योग धंधे बंद हो गए हैं, जिससे बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है।

भोर में सांसद सुप्रिया सुले ने भी जनाक्रोश मोर्चे का नेतृत्व किया और यहां नोटबंदी से होने वाली परेशानियों की जानकारी लोगों को दी। इसी तरह जयंत पाटील ने सांगली में जनाक्रोश आंदोलन का नेतृत्व किया। राकांपा की ओर से ठाणे, रायगढ़, नाशिक, अहमदनगर, जलगांव, सातारा, सोलापुर, कोल्हापुर, लातुर, औरंगाबाद, बीड़, उस्मानाबाद, आदि जिलों में भी जनाक्रोश आंदोलन किया गया और सरकार को हर क्षेत्र में विफल बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close