नोटबंदी के विरुद्ध जोरदार राज्यव्यापी आंदोलन 9 जनवरी को : शरद पवार
मुंबई, 28 दिसम्बर = नोटबंदी के विरुद्ध जोरदार राज्यव्यापी आंदोलन 9 जनवरी को करने का आदेश राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी पदाधिकारियों को बुधवार को पुणे में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दिया है। शरद पवार ने पार्टी पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह आंदोलन इतना तीव्र होना चाहिए कि इसकी गूंज पूरे देश में जानी चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार पुणे में राकांपा की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में किया गया था। शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 8 नवंबर को देश में पांच सौ और एक हजार के नोटों के चलन को बंद कर दिया। आम तौर पर अपने से अधिक अमीर व्यक्ति के प्रति जलन की भावना समाज में रहती है, इसीलिए प्रधानमंत्री के निर्णय का सभी ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा था कि नोटबंदी से अमीर लोगों की नींद हराम हो गई है। लेकिन नोटबंदी के बाद बैंकों में लगी कतार में कहीं भी अमीर व्यक्ति नजर नहीं आया। इसका विरोध पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने भी किया था।
पूर्ववित्त मंत्री अंदाज जता रहे हैं कि नोटबंदी से उबरने में 6 माह से ज्यादा का वक्त लग सकता है । इस तरह आम जनता को इस मुसीबत से निजात मिलने की निकट भविष्य में कोई मार्ग नहीं दिख रहा है। शरद पवार ने वैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि आम जन की इस समस्या को लेकर जोरदार आंदोलन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष सुनील तटकरे, दिलीप वलसे पाटील, जयंत पाटील सहित भारी मात्रा में राकांपा पदाधिकारी उपस्थित थे।