उत्तर प्रदेशखबरे

नोटबंदी का फैसला पूरी तरह विफल रहा. : स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

वाराणसी, 04 जनवरी =  द्वारिका ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाया है। नोटबंदी को पूरी तरह से विफल बता कहा कि इससे न तो आतंकवाद रुका और न ही भ्रष्टाचार ख़त्म हुआ। देश की सीमा पर हमारे जवान रोज शहीद हो रहे है, नकली नोट आज भी छापे जा रहे है।

केदारघाट स्थित श्री विद्वामठ में आज पहुंचे शंकराचार्य स्वरूपानन्द का उनके शिष्यो बटुको के साथ शिष्य प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरा नन्द ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गर्मजोशी से किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू शंकराचार्य ने नोटबंदी के फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि देखा जाये तो नोट बंदी जिस मकसद से किया गया वह पूरा नहीं हो पाया। राजनीती में धर्म जाति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के सवाल पर शंकराचार्य ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का समर्थन किया। कहा कि राजनीति में धर्म के नाम पर वोट मांगना पुरी तरह गलत है। कुछ लोग अपनी राजनीती चमकाने के लिए लोकतंत्र की हत्या कर देते हैं। अयोध्या में राममंदिर निर्माण पर कहा कि वहां राम मंदिर कोई सरकार नहीं बना सकती है । कारण है सरकार बनाने के बाद धर्मनिरपेक्ष हो जाती है और धर्मनिरपेक्ष सरकार मंदिर कैसे बना सकती है। कहा कि वहां आरएसएस भी राम मंदिर नहीं बना सकती।

सपा में मचे घमासान के सवाल पर उन्होने अपने शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर इशारा किया। गुरू का संकेत पाकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने जबाब दिया कि राम मंदिर आन्दोलन के दौरान राम भक्तों ,कारसेवकों के साथ जो हुआ पूरा देश जानता है। गोदौलिया में सन्तो बटुको पर हुए लाठीचार्ज को बता कहा कि सीएम के परिवार का पारिवारिक, राजनीतिक नतीजा ऐसा ही आना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close