Home Sliderखबरे

नेहा धूपिया बनी दुल्हन , इनसे अचानक शादी कर सबको चौंकाया , देखे शादी के pics

मुंबई : प्रसिद्ध रिएलिटी शो रोडीज एक्सट्रीम की गैंग लीडर और एक्ट्रेस नेहा धूपिया शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने अपने खास दोस्त अंगद बेदी केे साथ दिल्ली में शादी की है। इसके बारे में नेहा ने ट्विटर पर भी जानकारी दी है। कुछ दिनों पहले नेहा धूपिया ने रोडीज एक्सट्रीम के 15वें सीजन को लेकर बातचीत करते हुए स्वीकारा था कि उन्होंने खुदका भी एक समय पर रिएलिटी चेक किया था। इसके बाद उन्होंने यह तय किया वे फिल्मों में अच्छा काम करती रहेंगी चाहे वो छोटा रोल हो या फिर बड़ा। 

तस्वीरों में नेहा हल्के गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को उन्होंने हेवी ज्वैलरी और मांग टीका से कम्पलीट किया. वहीं अंगद बेदी सफेद शेरवानी में नजर आ रहे हैं.

प्रियंका का दिखा जलवा लेकिन दीपिका को पुरानी ड्रेस में देख फैंस हुए नाराज़

नेहा के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर ने शादी के बंधन में बंधी इस जोड़ी को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी हैं.

आप को बता दे अंगद बेदी पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं और वह  दिल्ली के लिए रणजी खेल चुके हैं और उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाने के बाद एक्टिंग में कदम रखा. अंगद बेदी ने रेमी डीसूजा की ‘फालतू’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अंगद ‘उंगली’, ‘पिंक’, ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आ चुके हैं और उनकी अगली फिल्म ‘सूरमा’ है.

Related Articles

Back to top button
Close