खबरेस्पोर्ट्स

नेत्रहीन टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 9 विकेट से हराया.

Sports. नई दिल्ली, 03 फरवरी = नेत्रहीन टी-20 विश्व कप के अपने पांचवें लीग मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंद दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर बनाया। 158 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने केवल 13.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से इकबाल जाफर ने नाबाद 54 रन और मोहम्मद फरहान ने नाबाद 59 रन बनाए। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट दुर्गा राव का गिरा। दुर्गा ने 19 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एकमात्र विकेट एफ्रैम मठबो ने लिया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और केवल 2 रनों पर वेंकटेश्वर राव ने एफ्रैम मठबो को चलता किया। मठबो ने 1 रन बनाया। 70 तक पहुंचते-पहुंचते दक्षिण अफ्रीका के 5 विकेट गिर गए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केवल डेविड लैंड्री ही कुछ संभलकर खेल सके और नाबाद 42 रन बनाकर टीम का स्कोर 157 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की तरफ से गणेश बाबूभाई ने 2 व वेंकटेश्वर राव और सोनू गोलकर ने 1-1 विकेट लिया।

आगे पढ़े : टेस्ट मैच से कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे माइकल क्लार्क

Related Articles

Back to top button
Close