खबरे

निशानेबाजी में पूजा समीर पाटिल ने जीता पदक

केशव भूमि नेटवर्क = पालघर की पूजा समीर पाटिल ने महाराष्ट्र का नाम किया रोशन राजस्थान के  जयपुर में हुए 60 वे नॅशनल शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप स्पर्धा में निशानेबाजी में रौप्य पदक (सिल्वर) और कास्य पदक जीता है .

        हर साल देश के अलग अलग भागो में नॅशनल शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप स्पर्धा का आयोजन किया जाता है जिसमे देश के सभी राज्यों की निशानेबाजी करने वाली लडकिया भाग लेती है.इस स्पर्धा में पहले स्थान से लेकर सातवे स्थान तक के निशाने बाज को इंटरनेशनल निशानेबाजी के लिए सामिल किया जाता है .

        जिसके तहत इस साल नवम्बर महीने में राजस्थान के जयपुर में 60 वे नॅशनल शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप स्पर्धा आयोजन किया गया था .जिसमे पालघर की पूजा समीर पाटिल ने महाराष्ट्र की तरफ से इस स्पर्धा में भाग लिया था , जिसमे निशाने बाजी करते हुए पूजा पाटिल ने डबल ट्रैप में जूनियर महिला शूटिंग में रौप्य पदक और शिनियर महिला शूटिंग में कास्य पदक हासिल किया है .

           पूजा पाटिल मुंबई के बांद्रा में स्तिथ भाऊसाहेब हीरे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर कॉलेज से आर्किटेक का कोर्स कर रही है , साथ ही उन्हें निशाने बाजी का भी शौक है जिसके माध्यम से वह भारत को स्वर्ण पदक दिलाने का सपना देख रही हैं . उनका कहना है की मै जिंदगी में देश के लिए कुछ करना चाहती हु . इसलिए मैंने पढाई के साथ-साथ इस मध्यम से देश को स्वर्ण पदक दिलाने का सपना देखा है. जिसके लिए मै रात दिन मेहनत कर रही हु . जिसमें मेरे मम्मी –पापा मुझे  हर कदम पर मद्दत कर रहे हैं . हालंकि पूजा की मम्मी  नीता समीर पाटिल शिवसेना से पालघर जिला परिषद की सदस्य और पिता समीर पाटिल बचपन से ही निशानेबाजी कर रहे हैं , लेकिन देश को कोई भी पदक दिलाने में सफल नहीं हो पाये , उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है . निशाने बाजी में अपने लड़की सपना की लगन को देखते हुए वह सपना के साथ – रात दिन पसीना बहा रहे हैं . यहाँ तक की सपना की कोचीन भी ही खुद कर रहे हैं ,  उन्हें उम्मीद है की उनकी लड़की एक दिन जरुर अपने देश के लिए पदक जीतेगी , इसके पहले भी वह 22 प्रोन रायफल में रौप्य पदक जीत चुकी है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close