नासिक में विषाक्त भोजन खाने से एक किसान की मौत, 40 बीमार
मुंबई, 09 नवम्बर (हि.स.)। नासिक जिले के दिंडोरी तहसील में एक कार्यक्रम में विषाक्त भोजन खाने से कम से कम 40 किसान बीमार हो गए हैं। किसानों में से एक की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
जिले के दिंडोरी तहसील में स्थित उमराले बुद्रुक गांव में कृषि कंपनी द्वारा टमाटर को लेकर चर्चासत्र का आयोजन किया गया था। यहां हो रहे चर्चासत्र में तकरीबन 150 से अधिक किसान पहुंचे थे। इन किसानों को नाश्ता और मट्ठा दिया गया। नाश्ता करने के बाद अनेक किसानों के पेट में दर्द शुरू हुआ और वे सब स्वयं को अस्वस्थ महसूस करने लगे।
इसके बाद किसानों को नासिक जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। विषाक्त भोजन खाने से अतुल केदार नामक युवा किसान की मौत हो गई है तो तकरीबन 40 किसान बीमार हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मामले की जांच जिले प्रशासन के अन्न व औषधि विभाग द्वारा की जा रही है।