खबरेमहाराष्ट्रमुंबई
नालासोपारा : सैक्स रैकेट का भंडाभोड़, 3 नाबालिग लड़कीयो को पुलिस ने कराया मुक्त .
नालासोपारा,12 दिसम्बर (आर.एन.सिंह ) : मुंबई से सटे पालघर जिला के तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक बिल्डिंग में चलाये जा रहे सैक्स रैकेट का पुलिस द्वारा छापा मारकर भंडाभोड़ करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है| पुलिस उक्त में देह व्यापार में लिप्त तीन नाबालिग लड़कियों को मुक्त भी कराया है| पुलिस ने उक्त मामले में धारा 370 (1), सह अनैतिक व्यापार (प्रतिबंध) नियम 1956 की धारा 3,4, व 5,7 सह बालक लैंगिक अत्याचार प्रतिबंध अधिनियम 2012 की धारा 17 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।
.
ज्ञात हो कि तालुका के विभिन्न पुलिस स्टेशनों अंतर्गत देह व्यापार का धंधा निर्वाद्ध रूप से फल-फूल रहा है। देह व्यापार या वेश्या व्यवसाय का संचालन करने वाले अन्य व्यवसाय की आड़ में उक्त धंधे को चला रहे है। समय-समय पर पुलिस द्वारा इस तरह के धंधे को चलाने वालो पर कार्रवाई करती रही है और उनके चंगुल से महिलाओं और युवतियों को मुक्त भी कराती रही है। इसके बावजूद भी समाज में एक कोढ़ के रूप में फैला देह व्यापार का धंधा थमने का नाम ही नही ले रहा है।
.
इसी तरह से पालघर पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ सिंगे, अप्पर पुलिस अधीक्षक राज तिलक रौशन, वसई, उपविभगीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में माणिकपुर स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अनिल पाटील के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक एम.आय.पाटिल, अनैतिक मानवी वाहतुक कक्ष, पालघर के पुलिस उपनिरीक्षक विचारे नेम, एलसीबी पालघर व विशेष पथक में पू.ना.कांबले,मासाल,पुलिस सिपाही गलंडे,बालुंज और भोर आदि की टीम गठित की गयी|
.
पाटील की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि साईपैलेस बिल्डिंग,सि विंग/203 आचोल,नालासोपारा पूर्व वैतीवाड़ी स्थित दो आरोपी, आरोपी क्रमांक एक मिशन इद्रिस शेख (29 ) द्वारा जबरन नाबालिग लड़की को वैश्य व्यवसाय करवाते है। सूचना के आधार पुलिस की टीम द्वारा बोगस ग्राहक भेजकर चलाये जा रहे सैक्स रैकेट का भंडाभोड़ किया गया| उक्त दरम्यान छापामार कार्रवाई में पुलिस 3 नाबालिग लड़कियां वेश्या व्यवसाय से मुक्त कराई गयी| इनमे से एक लड़की को बाल-महिला सुधार गृह में भेज दिया गया है| मामले की छानबीन पुलिस कर रही है|
.