पटना, सनाउल हक़ चंचल
नालंदा : महज चंद टुकड़े जमीन की खातिर गाँव के पडोसी जान का इस कदर दुश्मन बन बैठा कि गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया | खूनी संघर्ष की यह घटना हिलसा थाना इलाके के फतुहा लोहंडा मार्ग के समीप घटी है | मृतक गौरीशंकर के पुत्र ने बताया कि गाँव के मैनू से 1 कठ्ठा जमीन का विवाद चल रहा था |
इस जमीन पर मालिकाना हक़ के लिए कोर्ट में केश चल रहा था जिसमें मैनू केश हार गया | अपने हाँथ से जमीन जाता देख वह धोखे से शाम को उन्हें कोर्ट बुलाया और जमीन उनके नाम करने की बात कही |
जब शाम को गौरीशंकर कोर्ट पहुंचे तब तक कोर्ट बंद हो गया था | इसके बाद वे अपनी बाइक से गॉव लौटने लगे |
इसी बीच पूर्व से घात लगाए मैनू और सहयोगी ने फतुहा लोहंडा मार्ग के समीप उनके बाइक को रोक कर उनपर ताबड़ तोड़ गोली चला दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी | घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थाना पुलिस मौके पर पहुच कर शव को पोस्टमार्डम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजते हुए आरोपी की गिरफ़्तारी में जुट गयी है | मृतक के पुत्र ने गाँव के ही चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है |