मुंबई

नायगांव के करीब समुद्र में बारातियो से भरी नाव पलटी एक की मौत .21 लोग घायल .

राजा मयाल .

वसई :=  नायगावँ पश्चिम खाड़ी में बारात से भारी एक नाव पलटने से एक हरिश्चंद्र म्हात्रे नामक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 21 लोग घायल हो गए है. घायलो का अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. घटना के वक्त नाव में करीव  73 लोग सवार थे यह सभी लोग  खाड़ी स्थित पाणजू गावँ में एक शादी समारोह में शामिल होने लिए जा रहे थे .

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को  नायगावँ  खाड़ी स्थित पाणजू गावँ निवासी जयेंद्र भोईर व रामचन्द्र भोईर के घर पर शादी थी शादी में सरीक होने के लिए अलग अलग जगहों से उनके रिश्तेदार नायगावँ उतरकर पाणजू गावँ जा रहे थे . इस गावँ में  आने जाने के लिए  बीच में समुंद्र की खाड़ी होने के कारण कोई कोई सड़क नहीं है .जिसके कारण  इस गाँव में आने –जाने के लिए नाव का इस्तेमाल किया जाता है। रविवार की सुबह 11.30  बजे के आसपास 73 लोग एक नाव में सवार होकर गावँ में जा रहे थे लेकिन नाव में क्षमता से ज्यदा लोग होने के कारण अचानक नाव पलट गयी और नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे डूबते लोगो को देखकर मछुआरों ने जान पर खेलकर सभी लोगो को बचाने का काम शुरू कर दिया . सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वसई तहसीदार गजेन्द्र पाटोले, अग्निशमन दल के जवान , अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे व पुलिसकर्मियों ने राहत व बचाव अभियान शुरू कर सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला जिसमे इस दौरान रामचन्द्र बाबाजी म्हात्रे (54) की मौत हो गयी जबकि इस दुर्घटना में मधुकर दाजी तंगडी , भावना द्वारकानाथ शिंदे , निलेश रघुनाथ पाटील , मोहिनी प्रकाश पाटील , प्रतिभा बाळकृष्ण घरत,आनंद लोकम , भीमा शशिकांत पाटील , हर्षांगी द्वारकानाथ शिंदे, संजीत निलेश पाटील ,फाल्गुनी पाटील 1 वर्ष , प्रीत वर्तक ,दिपांशू घरत , बिंदू हरिदास , हितांशी पाटील , गीता पाटील , नलिनी पाटील , नूतन भरत घरत , प्रतीक्षा डी वर्तक , भरत भोईर , करुणा धनाजी पाटील ,दिलीप वर्तक ,21 लोग बुरी तरह घायल हो गए है। जिन्हें वसई व नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिसमे एक वर्षीय फाल्गुनी पाटील व अन्य दो महिलाओ की हालत चिंता जनक बनी है। जिस प्रकार मछुआरों व अग्निशमनदल के  लोगो ने अपनी जान पर खेलकर 72 लोगो की जान बचायी है उसे देखते हुए इन सभी लोगो की खूब सरहना की जा रही है .

Related Articles

Back to top button
Close