नागपुर में ‘गोमांस’ ले जाने के शक में विक्रेता की पिटाई , चार लोग गिरफ्तार
मुंबई, 13 जुलाई : नागपुर के भारसिंगी गांव में गोमांस की बिक्री करने के शक में गोरक्षकों ने इस्माइल शाह नामक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आह्वान करते चेताया था कि गोरक्षा के नाम पर गुंडागिरी न करें परन्तु किसी पर इसका असर नहीं हो रहा है।
भारसिंगी गांव में इस्माइल शाह अपनी दुपहिया गाड़ी से मांस लेकर जा रहा था। इसी बीच गोरक्षकों को शक हुआ कि शाह गोमांस लेकर जा रहा है। अचानक उसके सामने भीड़ आई और उसकी पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं भीड़ ने उसे रास्ते पर फेंक दिया और लात-घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। वह चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा था कि यह गोमांस नहीं है परन्तु भीड़ ने उसकी एक न सुनी।
इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और और उसे बचाया। पुलिस ने पिटाई करने के आरोप में मोरेश्वर तांडुलकर, जगदीश चौधरी, अश्विन उईके और रामेश्वर तायवाडे को गिरफ्तार कर लिया है।