खबरेछत्तीसगढ़राज्य

नशे के सौदागरों से पकड़ाई नौ हजार नशीली टेबलेट

जगदलपुर, 06 जनवरी =  शहर के शांतिनगर से क्राइम स्क्वाड ने दबिश देकर दो आरोपियों के कब्जे से नौ हजार नग नशीली दवा का टेबलेट बरामद किया है। जब्त दवा की कीमत 20 हजार रूपये बताई गई है। क्राइम स्क्वाड प्रभारी कादिर खान ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि दो आरोपी नशीली दवा विक्रय करने जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने शांतिनगर के पास दबिश देकर दो युवकों को पकड़ा तलाशी के दौरान इनसे नौ हजार नग अल्फाजोलेम नामक दवा जब्त की गई। युवकों की शिनाख्ती अखिल खान निवासी बहादुरगुडा तथा सोमेश तिवारी निवासी शांतिनगर के रूप में हुई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे कालेज छात्रों व युवकों को दवा बेचने का काम करते हैं।

इनके द्वारा नशेड़ी युवकों को एमआरपी से अधिक कीमत पर दवाएं बेची जाती हैं। ज्ञात हो कि शहर में नशीली अवैध दवाओं का कारोबार काफी दिनों से चल रहा है। कुछ मेडिकल स्टोर्स व थोक दवा विक्रेताओं की भी इस गोरखधंधे में मिलीभगत है। इसके पहले भी पुलिस ने तीन युवकों के कब्जे से काफी मात्रा में दवाओं का जखीरा बरामद किया था। पुलिस ने मामला औषधि निरीक्षक के सुपूर्द किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close