Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

नम आँखों से भक्तों ने की गणपति बप्पा की बिदाई

पालघर : गणेश भक्तो ने डेढ़ दिन के गणेश भगवान की श्रद्धा भाव से पूजा – अर्चना करने के बाद शनिवार को गणपत बप्पा मोरया ,अगले बरस तुम जल्दी आना के नारो के साथ नम आँखों से गणपति बाप्पा का बिदाई किया .

बता दे की पालघर जिला के पालघर ,बोईसर दहानू , मनोर ,वाडा तलासरी व आस पास के क्षेत्रो में हर साल गणेशोत्सव का त्यौहार बड़े धूम -धाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार में क्या राजा क्या रंक सभी लोग कई महीने पहले से अपने हैसियत के हिसाब से अपने घरो और पंडालो में तरह – तरह की झाकिया बना कर  गणेश भगवान के आगमन और उनकी की पूजा –अर्चना की तैयारी में जोर शोर से की जुट जाते हैं .

देखे विडियों …..

लेकिन इस साल शुक्रवार से शुरू हुए गणेशोत्सव पर कोरोना महामारी का साया साफ साफ दिखाई दिया. भक्तों ने इस साल गणेश भगवान की मूर्ति लाकर काफी सादगी के साथ उनका पूजा अर्चना किया .

डेढ़ दिन के पूजा – अर्चना के बाद गणपति बप्पा मोरया ,जय गणेश देवा ,अगले बरस तुम जल्दी आना के नारे के साथ गणेश भगवान की जयकार लगाते हुए उनकी बिदाई की और पालघर गणेश कुंड समेत जिला के बिभिन्न जगहों पर उनकी मूर्ति का विसर्जन किया .

Tags

Related Articles

Back to top button
Close