Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
नजीब का पता बताने वाले को मिलेंगे 10 लाख का ईनाम
नई दिल्ली (ईएमएस)। हाईकोर्ट में सीबीआई ने जेएनयू छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी मामले में जांच रिपोर्ट पेश कर दी है। कोर्ट को बताया कि यह सिर्फ एक गुमशुदगी का मामला है।
नजीब का पता या क्लू देने वाले को 10 लाख रु रिवार्ड देने की भी सीबीआई ने घोषणा की है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि नजीब का पता लगाने के लिए इंटरपोल की मदद भी ली जा रही है ताकि येलो नोटिस जारी किया जा सके। सीबीआई ने कहा कि संदेह के घेरे में आए 9 छात्रों के खिलाफ ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे गिरफ्तारी हो सके।