बेंगलुरु (ईएमएस)। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल-11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में अपनी 70 रनों की शानदार पारी के साथ ही एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। धोनी टी-20 में 5000 या इससे अधिक रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। धोनी के इस सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान के तौर पर अब 5010 रन हो गए हैं।
वहीं कप्तान के तौर पर टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वालों में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर दूसरे नंबर पर हैं। गंभीर ने बतौर कप्तान अब तक 4,242 रन बनाए हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली 3,591 रन के साथ ही तीसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे विराट ही अब धोनी का रिकार्ड तोड़ सकते हैं । इसका कारण यह है कि गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ दी है। गंभीर की कप्तानी में दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल खिताब जीता था। धोनी ने चौथी बार आईपीएल में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है।