खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

धूमधाम से मनाया गया सय्यद जमालशाह बाबा का 61वां उर्स .

केशव भूमि नेटवर्क , 5 फ़रवरी,(TARAPUR) = पालघर जिले के तारापूर गांव मे शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया सय्यद जमालशाह बाबा का 61वां उर्स . 

हर साल की तरह इस साल भी तारापुर में स्तिथ सय्यद जमालशाह बाबा के दरगाह पर एक बड़ा उर्स आयोजन किया गया था. जहा शनिवार दोपहर 3 बजे हाजी  नजीर बाबा के नेतृत्व मे सय्यद जमालशाह दर्गा ट्रस्ट व मूस्लीम सून्नत जमात तारापूर की देख रेख में रातीबे -रफाईया के साथ दरगाह पर एक बड़ा जूलूस निकाला गया, जिसमे अलहाज नजिर बाबा ,दर्गा ट्रस्ट के अध्यक्ष मूख्त्यार गवंडी, तारापूर के उपसरपंच वसिम पूनावाला ,नासरूद्दीन सोपारकर, मू. सू. जमात के अध्यक्ष अजिजूर्रहमान दमणवाला, ताजूद्दीन सद्रूद्दीन घड़ीयाली, शाहजहान गवंडी ,नौशाद सैनिल्ला ,पत्रकार रियाज मूल्ला व स्थानिक लोगो के साथ साथ देश के कोने कोने से आये श्रद्धालु  बड़ी संख्या में सामिल हुए थे .

ये भी पढ़े : किसान के जाल में फसे तेंदुआ की मौत को लेकर उठे सवाल .

साथ ही इस मौके पर शाम 7 बजे आनेवाले सभी श्रध्दालूओं के लिए नियाज के खाने के साथ –साथ मनोरंजन के लिए  कव्वाली के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था . जिसमे दिल्ली के मशहूर कव्वाल चांद कादरी और नागपूर के प्रसिध्द कव्वाल छोटे मजीद शोले इन दोनों कव्वालो में शानदार मूकाबला हुआ.

ये भी पढ़े : आमजन के लिए आज से खुला विश्व प्रतिष्ठित मुगल गार्डन.

जिसका शिरगाव, सातपाटी, दांडीविरार, मुंबई, ठाणे,वापी,दमण, संजाण ,डहाणू, पालघर, चिंचणी, बोईसर  व देश के कोने कोने से कई हजारो श्रध्दालूओं ने इस मौके का खूब लाभ उठाया.  

kbn10 news tarapur

इस मौके पर  सय्यद मिरशाह बाबा , पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र गावीत, विधायक अमीत घोडा,  दिपेश गायकवाड, तारापूर पुलिस स्टेशन के स.पो.नि.बांगर ,वाणगांव पुलिस स्टेशन के स.पो.नि.फेगडे,  आसिफ मेँमन मनोर, अमर खान, शब्बीर गूल्ली , सलीम गवंडी ,मिस्बाह गवंडी व बड़ी संख्या में अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे . वही इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए मो. रफीक शेख, मूस्ताक पटनी, नासिर शेख मूम्बई, बशीर पटणी,नासिर कौलारिकर, फारूक दमणवाला, वजीर पटनी, सरफराज शेख कई दिनों पहले से जूटे हुए थे .

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close