धुंध के कारण 49 ट्रेनें लेट, 14 का समय बदला और एक रद्द
नई दिल्ली, 18 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में छाई धुंध के कारण राजधानी और शताब्दी सहित 49 रेलगाड़ियां शनिवार को अपने गंतव्य पर पूर्व निर्धारित समय से 15 मिनट से लेकर 13 घंटे तक के विलंब से पहुंची। इसके अलावा 14 का समय बदला गया और रेलगाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई।
उत्तर रेलवे ने शनिवार एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजेद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी और डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी अपने गंतव्य पर पूर्व निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से पहुंची। हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी, सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी और कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी के यात्रियों को अपनी यात्रा में अधिक समय लगा। इसके अलावा इसके अलावा कटियार एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, बरेली-भुज एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, नांदेड़-नई दिल्ली एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस, हरिद्वार-मुंबई एक्सप्रेस और सुल्तानपुर-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस 07 से 13 घंटे विलंब से अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंची।