खबरे

देह दान को लेकर भारत भ्रमण पर .निकले खान का पालघर में स्वागत .

केशव भूमि नेटवर्क = पालघर देह दान की जागरूकता को लेकर भारत भ्रमण पर निकले लियाकत खान वारसी गुरुवार को पालघर पहुचे जंहा जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ सूर्यनगरी के लहरचंद भाई ,सुरेन्द्र बानवर,डॉ .आर. बी. सिंह,धरम गुप्ता , अविनाश श्रीवास्तव व अन्य लोगो ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनका स्वागत किया.

देश भर में लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,एक व्यक्ति एक पेड़ , अंगदान महादान , स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत , पानी बचाओ आदि के बारे में जागरूक करने के लिए लियाकत खान राजस्थान के जोधपुर से 9 नवम्बर को TVS Scotty  से भारत भ्रमण पर निकले हैं. जिसमे वह करीब 20,000  किलोमीटर की दुरी 90 दिनों में तय करेंगे , वह राजस्थान , आँध्रप्रदेश , मध्य प्रदेश , दिल्ली , उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश , पंजाब , हरियाणा , आदि से होते हुए पुन्ह् जोधपुर पहुच कर समापन करेंगे जहा से उन्होंने इस यात्रा की शुरुवात की थी .

वही भारत भ्रमण पर निकले लियाकत खान का कहना है की जिस समय हमने हमारे सभी अंग दान किया था उस समय हमारे धर्मगुरुओ इस इस्लाम के खिलाफ बताते हुए हमारे विरोध में फतवा जारी किया था , और मुझ पर मेरे निर्णय को पीछे डालने के लिए दबाव डाला जा रहा थ जिसके कारण कुछ जगहों पर कुछ लोगो ने मेरे इस भ्रमण का विरोध भी किया, लेकिन मै मेरे फैसले पर अटल रहा . क्यूकी मै समझता हु की अंग दान और देश सेवा से बड़ा कुछ नहीं है .इसलिए मैं  घूम घूम कर लोगो को यह सन्देश देने वाला हु की आप लोग भी अपने सभी अंग और शारीर को दान करो, बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,एक व्यक्ति एक पेड़ , अंगदान महादान , स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत , पानी बचाओ,  इससे बड़ा कोई देश सेवा नहीं हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close