नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामलों (cases of corona) में थोड़ी गिरावट के संकेत हैं। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन लाख, 06 हजार 64 नए मरीज (new patients) मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख, 43 हजार, 495 रही। हालांकि, इसी अवधि में 439 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़, 68 लाख, 04 हजार, 145 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 93.07 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख, 49 हजार 335 तक पहुंच गया है। दैनिक संक्रमण दर 20.75 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14 लाख,74 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 71 करोड़, 69 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।