Home Sliderखबरे
दुनिया भर में एक करोड़ लोगों ने किया सामूहिक भोजन
भुवनेश्वर (ईएमएस)। आर्ट ऑफ गिविंग कार्यक्रम के तहत उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर सहित उड़ीसा के लगभग 80,000 गांवों एवं निकायों में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इसमें दुनिया भर के 80 देशों के लोगों को भी शामिल कर नि:शुल्क भोजन कराया गया। एक ही दिन में एक करोड़ लोगों ने सामूहिक भोजन कर एक-दूसरे को खुशी बांटने के काम को किया है।
बिहार में अब मछलियों का होगा बीमा , सूखा , बाढ़ और चोरी पर मिलेगा मुआवजा
आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक राज्यसभा सांसद डॉ अच्युत सामंत ने स्वयं कई स्थानों पर पहुंचकर लोगों को भोजन परोसा और उनके साथ खाना खाया। यह सोसाइटी हर साल 17 मई को लोगों के दान से जरूरतमंदों के लिए कार्यक्रम चलाती है। इस बार एक करोड़ लोगों के सामूहिक भोज का कार्यक्रम रखा गया था।