Home Sliderखबरेविदेश

दुनिया के सबसे मोटे आदमी ने मोटापा घटाने के लिए कराई बाईपास सर्जरी

मेक्सिको सिटी, 10 मई = दुनिया के सबसे ज्यादा वजनी व्यक्ति का मोटापा कम करने के लिए उसकी गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी की गई है। उसका वजन लगभग 600 किलोग्राम तक था। सर्जरी का लक्ष्य उसका आकार घटना था। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

मेक्सिको में उसके डॉक्टर जोस कास्टानेडा ने कहा कि इस सर्जरी का लक्ष्य उसका वजन अभी के मुकाबले आधा करना था और संभव है कि इस ऑपरेशन के बाद दूसरे ऑपरेशन भी किए जाएंगे। उन्होंने ने कहा कि यह सर्जरी सफल रही। लेकिन अभी इंतजार करना होगा और यह देखना होगा कि उसका शरीर इस बदलाव पर कैसी प्रतिक्रिया देता है। उम्मीद है कि सब कुछ ठीक ही रहेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी के बाद मरीज ठीक है और उस पर गहन निगरानी रखी जा रही है। फ्रांको का वजन 595 किलोग्राम था और सर्जरी के योग्य होने के लिए डॉक्टरों ने उसे बड़ी मात्रा में वजन कम करने तथा डायबिटीज और रक्तचाप नियंत्रण में रखने की सलाह दी थी। फ्रांको की दूसरी सर्जरी नवंबर में होने की संभावना है।

पाकिस्तान : 4 कट्टर आतंकवादियों को फांसी

कास्टानेडा ने कहा है कि मरीज को मनोवैज्ञानिक और आहार मामले में प्रगति करनी होगी। अगर यह नहीं होता है तो अन्य सभी चीजें विफल हो जाएंगी।

Related Articles

Back to top button
Close