“दि पालघर होलसेल मर्चेन्ट एसोसिएशन’’ पदाधिकारियों ने ली सपथ .
केशव भूमि नेटवर्क = पालघर में ‘’दि पालघर होलसेल मर्चेन्ट एसोसिएशन’’ के अध्यक्ष पूनमचन्द हीरालाल जैन समेत सभी पदाधिकरियो को पालघर के तहसीलदार महेश सागर ने दिलायी सपथ .
पालघर में बड़े पैमाने पर अनाज के व अन्य चीजो के होलसेल व्यापारी है जिन व्यापारियो ने अपनी सुरक्षा और अपनी समस्याओ से निजात पाने के लिए ‘’दि पालघर होलसेल मर्चेन्ट एसोसिएशन’’ नामक एसोसिएशन बनाया है। इस एसोसिएशन के अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद कुछ दिनों पहले पूनमचन्द हीरालाल जैन को अध्यक्ष पद पर और संरक्षक पद पर के.टी. के. हिम्मत भाई और नवज्योति के हिम्मत भाई ,मार्गदर्शपद पद पर मोहनलाल जी ,मगनलाल जी ,मीठालाल जी ,कार्यध्य्क्ष पद पर भगवानलाल जी ,उपाध्यक्ष पद पर देवीलाल जी ,महामंत्री पद पर शांतिलाल जी ,सहमंत्री पद पर कालूसिंह जी ,धर्मेश जी ,कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश बाबूलाल जी ,सहकोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप जी ,प्रचारमंत्री पद ललित कोठारी ,सहप्रचारमंत्री पद पर कांतिलाल जी ,संघटन मंत्री पद पर आशिष भाई, कानून मंत्री पद पर हिरण भाई ,मिडिया प्रभारी जयंती भाई ,व समन्वय कमेटी पर अशोक भाई ,रमेश भाई ,जावेद भाई ,उत्तम भाई ,खेली भाई ,वसंत भाई को चुना गया था, जिसके बाद बुधवार को नवली रेलवे फाटक के पास चिंतामण हॉल में एक सपथ विधि का कार्यक्रम रखा गया था , जंहा पालघर के तहसीलदार महेश सागर ने सभी पदाधिकरियो को सपथ दिलाया .
सपथ लेने के बाद सभी पदाधिकरियो के साथ अध्यक्ष पूनमचंद जैन ने कहा हमारे सभी व्यपारी भाई की कई समस्याएं है जिससे वह जूझ रहे है, और आने वाले समय में मैं सभी पदाधिकरियो और सदस्यों के साथ मिलकर व्यापारियो की हर समस्या को दूर करने की कोशिश करूँगा ,और मुझ पर जो इन लोगो ने अपना विश्वास जताया है वह कभी टूटने नहीं दूंगा . इस अवसर पर बड़े संख्या में व्यापारी व अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे .