खबरेदेशनई दिल्ली

दिल्ली से आप विधायक जनरैल सिंह ने दिया विधानसभा से इस्तीफा

नई दिल्ली, 06 जनवरी=  राजौरी गार्डन से विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब की राजनीति में सक्रिय जनरैल लाम्बी विधानसभा से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को अपना इस्तीफा भेजा।

पूर्व पत्रकार जरनैल सिंह ने सिख-विरोधी दंगा के मुद्दे पर पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम की तरफ प्रेसवार्ता के दौरान जूता फेंका था। बाद में पत्रकारिता छोड़ चुके जरनैल सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। उन्होंने 2014 में पार्टी की टिकट पर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था| हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली। इस वर्ष पार्टी ने उनका कद बढ़ाते हुए पंजाब का सह-प्रभारी तथा प्रदेश प्रवक्ता बना दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close