दिल्ली : मैजेंटा लाइन पर ट्रायल रन के दौरान दीवार से टकराई मेट्रो
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर : दिल्ली मेट्रो के आधुनिक रूट (मैजेंटा लाइन) कालकाजी से बॉटेनिकल गार्डन जो आगामी 25 दिसंबर को प्रारम्भ होने वाला है। मंगलवार को ट्रैन के ट्रायल के दौरान दोपहर करीब 3.40 बजे चालक रहीत मेट्रो दीवार से टकरा गई।
मेट्रो के अनुसार, ये मेट्रो बिना ब्रेक चैक किए वर्कशॉप में जा रही थी। इसी दौरान साफ-सफाई के दौरान ट्रेन पटरी पर खिसक गई और दीवार से जा टकराई। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रेन कालिंदी कुंज डिपो के पास दीवार को तोड़ते हुए बाहर निकल गईं थी।
अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि सामान्य प्रक्रिया में ब्रेक चेक करके ही गाड़ी साफ-सफाई के लिए लगाई जाती है। दिल्ली मेट्रो के प्रबंधनिदेशक ने इस हादसे के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए तीन अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है वो इस मामले की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मेट्रो की नई आधुनिक ट्रेनें, बिना चालक के इस रूट पर चलेंगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फ़िलहाल दो से तीन वर्ष तक ट्रेन में चालक रखने का निर्णय किया गया है। (हि.स.)।