नई दिल्ली, 23 जनवरी= केन्द्र सरकार ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को प्रोत्साहन देने लिए दिल्ली में भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल कराने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार इसके तहत दिल्ली के सिरीफोर्ट सभागार में तीन दिवसीय भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रही है।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में इस बात की जानकारी दी। तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार भोजपुरी के उत्थान के लिए कृत संकल्प है|
इसे देखते हुए 03 फरवरी से दिल्ली में तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। फेस्टिवल के संयोजक विकास सिंह बीरप्पन ने कहा फेस्टिवल में भोजपुरी की नौ चुनिंदा फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। फेस्टिवल के ब्रांड एम्बेसडर रवि किशन को बनाया गया है जिसकी शुरुआत भोजपुरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी।