नई दिल्ली, = राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यहां तुगलकाबाद कंटेनर डिपो में 10 करोड़ रुपए की सिगरेट जब्त की है।
तुगलकाबाद स्थित अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में डीआरआई की टीम को 85.58 लाख सिगरेट से भरा एक कंटेनर मिला, जो सिंगापुर से आया था। छानबीन में पता चला कि सिंगापुर से भेजा गया यह माल पूरी तरह से अवैध उत्पाद है जो स्मगलिंग कर के लाया गया था। हालांकि शनिवार को इस कंटेनर को डीआरआई की टीम ने जब्त कर लिया लेकिन अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इससे पहले 14 दिसम्बर को डीआरआई ने 15 लाख सिगरेट जब्त की थी और अहमदाबाद से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। ये सिगरेट दुबई से आयात की गई थीं।