दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने अन्नाद्रमुक के बेदखल नेता टीटीवी दिनाकरन के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया है, और इस बारे में आव्रजन विभाग को सूचित भी कर दिया गया है। अन्नाद्रमुक के नेता और तमिलनाडु के वित्तमंत्री वी जयकुमार ने मंगलवार को वीके शशिकला और उनके भतीजे दिनाकरन को पार्टी से हटाने की घोषणा की थी। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया।
इससे पूर्व जयकुमार ने यह भी घोषणा की कि अन्नाद्रमुक के मामलों को देखने के लिए एक नई समिति गठित कर दी गई है।
कांग्रेस ने मांगा उमा भारती और कल्याण सिंह का इस्तीफा
शशिकला और उनके भतीजे को अन्नाद्रमुक पार्टी से निकालने की मांग करते हुए तामिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि पार्टी एक परिवार के नियंत्रण में नहीं होनी चाहिए। उन्हें ऐसे अनुमति देना राजद्रोह से कम नहीं होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने चुनाव अयोग को आवेदन भेजकर शशिकला की अन्नाद्रमुक के महासचिव पद पर नियुक्ति को गैर कानूनी घोषित करने का अनुरोध भी किया है।