नई दिल्ली, 05 मई = गुजरात के खिलाफ दिल्ली को 7 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के युवा बल्लेबाजों रिषभ पंत और संजू सैमसन की दिग्गजों ने जमकर तारीफ की है। गुजरात लायंस के 208 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने पंत (97 रन, 43 गेंद, छह चौके, 9 छक्के) और संजू सैमसन (61रन, 31 गेंद, सात छक्के) की पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ
पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी को देखकर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि ‘टी 20 के सभी दस सत्रों को मिला दें तो भी ये सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ऋषभ की पारी पर कहा कि ऋषभ पंत ने क्या बेहतरीन पारी खेली है…100 का ग़म नहीं…हमारे लिए यह शतक से ज़्यादा बड़ा है।
इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “दिल्ली की जीत में संजू सैमसन और ऋषभ पंत के बीच की हुई साझेदारी का अहम योगदान रहा, लेकिन ऋषभ पंत ने जो 97 रनों की पारी खेली वह अविश्वसनीय था।”