दिल्ली-एनसीआर में हवा से सेहत बेहाल, सांस लेने में खास परेशानी
नई दिल्ली (ईएमएस)। पिछले २४ घंटों के अंदर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण से राहत मिलने के आसार अगले कुछ दिनों तक नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम में आए अचानक इस बदलाव के बाद सांस के मरीजों को खासकर बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली के कई इलाकों में पीएम १० का लेवल सामान्य से कई कई गुना ज्यादा है। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी की वेबसाइट पर रात ११:३० बजे के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रोहिणी में पीएम-१० का स्तर ४३८५ है। जबकि ये १०० के करीब ही होना चाहिए। फिलहाल रोहिणी में प्रदूषण सामान्य से ४३ गुना ज्यादा है। गौरतलब है कि भारत में राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक पीएम-२.५ का स्तर ६० माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। जबकि पीएम-१० के लिए यह स्तर १०० माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। पिछले २-३ दिनों से दिल्ली में कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है। मौसम के जानकारों का मानना है कि बारिश होने से ही अब प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है।
– कहां कितना है पीएम-१० का स्तर
– पंजाबी बाग में ३४१४ रहा।
– द्वारका में स्तर ३२४९ है।
– इंडिया गेट के नजदीक मेजर ध्यान चंद स्टेडियम पर स्तर २७६२ रहा।
– विवेक विहार में स्तर १५८० रहा।
– आनंद विहार में स्तर १८१७ तक पहुंच गया।
– पटपड़गंज में स्तर ३६५३ है।