दाता श्री फाउंडेशन द्वारा अश्वमेध यज्ञ की तैयारी जोरों पर
रमेश तिवारी : बलसाड जिले में दादाश्री फाउन्डेशन द्वारा 14 से 16 मार्च तक रोला गांव में अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। उसकी तैयारी दादाश्री फाउन्डेशन द्वारा तैयारी जोर शोर से चल रही है। लेकिन नेशनल हाइवे नंबर आठ से रोला गांव में जाने वाले रास्ते की हालत खस्ता है। अश्वमेघ यज्ञ में शामिल होने के लिए देश की नामी हस्तियों के अलावा हजारों लोग आएंगे। ऐसे में रोला गांव में जाने के लिए सात मीटर चौड़े मजबूत रोड की जरुरत है। इसके लिए दादाश्री फाउन्डेशन के गजानन पटेल ने नितिन पटेल से गांधीनगर में भेंट कर
रोला गांव की ओर जाने वाली सड़क बनाने की मांग की थी। गजानन पटेल के अनुसार नितिन पटेल ने रोला गांव के सरपंच और वलसाड मार्ग मकान विभाग के इंजीनियर को सड़क बनाने की सूचना दी थी। लेकिन उसके बाद भी आज तक सड़क नहीं बनी। गजानन पटेल ने बताया कि उन्होंने वलसाड विधायक भरत पटेल से भी मिलकर सड़क बनाने का अनुरोध किया था। लेकिन भरत पटेल ने भी सड़क बनवाने के संबंध मे कुछ नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भरत पटेल ही सड़क बनने में अडंगा डाल रहे हैं।