अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के भाई कासकर के साथ NCP के 2 पार्षद मुंबई पुलिस की रडार पर .
मुंबई (19 सितंबर): सोमवार देर शाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर सहित तीन लोगो को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इकबाल पर एक बिल्डर को धमकाने और हफ्तावसूली करने का आरोप है। ठाणे पुलिस के सीपी प्रमोबिर सिंह के मुताबिक, इकबाल कासकर को उसकी बहन हसीना परकर के आवास से गिरफ्तार किया गया है। तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने तीनों को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
मुंबई पुलिस की माने फिरौती के मामले में इकबाल कासकर के साथ NCP के 2 पार्षद (नगर सेवक ) भी उनके रडार पर है। ठाणे सीपी परमबीर सिंह के मुताबिक इकबाल और उसके साथियों से पूछताछ के बाद 2 पार्षदों के बारे में पुलिस को बताया है। फिलहाल पुलिस ने NCP के 2 पार्षदों के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।
आगे पढ़े : इलाहबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता एड्वोकेट रघुवेन्द्र यादव की कोर्ट रूम में बहस के दौरान मौत .