दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल की पुलिस हिरासत 4 दिन बढ़ी
मुंबई, 27 सितम्बर (हिस)। अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की पुलिस कस्टडी कोर्ट ने 4 दिनों तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। पुलिस हिरासत में इकबाल कासकर से सघन पूछताछ जारी है।
ठाणे पुलिस की हफ्ताविरोधी शाखा ने ठाणे में ही बिल्डर से हफ्ता मांगने के जुर्म में इकबाल कासकर व उसके तीन साथियों को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। इस मामले में ठाणे पुलिस, क्राईम ब्रांच के साथ देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियां इकबाल कासकर से पूछताछ कर रही हैं। दो दिन पहले आईबी ने भी इकबाल कासकर से पूछताछ किया था और उस समय महत्वपूर्ण जानकारी इकबाल कासकर ने दिया था।
इतना ही नहीं, इकबाल ने उस समय दाऊद इब्राहिम द्वारा जाकिर नाईक को भी आर्थिक मदद करने का खुलासा किया था।
इसी लिए आज पुलिस ने ठाणे कोर्ट से इसी आधार पर इकबाल कासकर की पुलिस रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की थी। इसी मांग के बाद कोर्ट ने इकबाल कासकर की पुलिस रिमांड 4 दिनों तक बढ़ाने का निर्णय सुनाया है। इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के बाद दाऊद गिरोह के गुंडे भूमिगत हो गए हैं। इतना ही नहीं दाऊद ने भी पाकिस्तान में अपना ठिकाना बदल लिया है, इस तरह की भी जानकारी सूत्रों ने दी है।