दहानू में मालगाड़ी ट्रेन का डिब्बा गिरने से वेस्टर्न रेलवे 9 घंटे ठप्प .
केशव भूमि नेटवर्क := मुंबई से सटे पालघर जिला के दहाणु रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को मालगाडी ट्रेन का 11 डब्बा पटरी से उतरने के कारण वेस्टर्न रेलवे पूरी तरह से करीब 9 घंटे ठप्प होगई .जिसके कारण मुंबई से दिल्ली आने जाने वाली सभी ट्रेने बंद रही .और रेल यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा . ,
रेल अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को यह मालगाड़ी ट्रेन मुंबई की तरफ से मुरादाबाद जा रही थी दहानु रेलवे स्टेशन के करीब दो किलोमीटर पहले इस ट्रेन के बोगी के व्हील में खराबी आ गयी उसके बाद रात करीब 3 वजे इस ट्रेन को दहानू रेलवे स्टेशन पर साइट में डाल रहे थे उसी दरमियान इस ट्रेन का खराब व्हील क्रासिंग पर पटरी में अटक गया गया जिसके कारण मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए ,जिसके कारण कई जगह रेल की पटरिया टूट गई और कई बिजली के खम्भे भी उखड़ गए। यह घटना इतना भयानक था की इससे अप और डाउन दोनों रेलवे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गयी .जिसके कारण मुंबई की तरफ से दिल्ली की तरफ जाने वाली राजधानी ,शताब्दी एक्सप्रेस ,सौराष्ट्र एक्सप्रेस, इंटरसिटी ,गुजरात एक्सप्रेस ,फिरोज पुर जनता व अन्य मेल और लोकल ट्रेने रद्द कर दी गयी है, और रेल यात्रियों को जिसके कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
घटना की जानकारी मिलते ही डी आर एम मुकुंद जैन, जीएम जीं एस अगरवाल, मुकुंद जैन व आर पी एफ के सुरक्षा आयुक्त विजयकांत झा व रेलवे के आलाधिकारी घटना स्थल पहुच कर इस घटना का जायजा लिया .रेलवे अधिकारियो और कर्मचारियों ने मालगाड़ी के डब्बे हटाने और और क्षति ग्रस्त हुयी पटरिय . बिजली के खम्भे .व अन्य चीजो को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया था . करीब 9 घंटे कड़ी मसकत के बाद दिल्ली की तरफ से मुंबई की तरफ वाली एक रेलवे ट्रैक को डीजल इंजन के सहारे करीब 3 वजे फिर से शुरू किया गया जब की पूरी तरह फिर से रेलवे को शुरू करने के लिए मंगल वार सुबह तक कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी .