खबरेबिहार

दस हजार रिश्वत लेते सह लेखापाल गिरफ्तार

सुपौल, 29 दिसम्बर =  बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर में बृहस्पतिवार दिन के 11 बजे दो गाड़ियों से पहुंची विजिलेंस की टीम ने वहां की ट्रेजरी में छापेमारी कर 10 हजार की रिश्वत लेते कोषागार के सह-लेखापाल 55 वर्षीय रामपुकार राय को गिरफ्तार कर लिया ।

बलभद्रपुर थाना- वीररपुर के जीवन कुमार ने निगरानी को आवेदन देकर शिकायत की थी कि पारिवारिक पेंशन के लिए उपादान की राशि निर्गत करवाने के लिए वह कई माह से वीरपुर ट्रेजरी का चक्कर काट रहा है, पर ट्रेजरी के सह-लेखापाल रामपुकार राय द्वारा उनसे बार-बार रिश्वत मांगी जा रही है। तंग आकर उसने पटना स्थित निगरानी कार्यालय को 26 दिसम्बर 2016 को लिखित शिकायत दर्ज करवायी | शिकायत पर विजिलेंस के डीएसपी पारसनाथ सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अतनु दत्ता, इन्स्पेक्टर ईश्वर प्रसाद एवं इंस्पेक्टर आसिफ

इकबाल मेहंदी की टीम ने पुलिस दल बल के साथ 29 दिसम्बर को वीरपुर स्थित कोषागार कार्यालय को दिन के 11 बजे घेर लिया। पीड़ित जीवन कुमार ने सह-लेखापाल के द्वारा मांगी गई रिश्वत की राशि जैसे ही रामपुकार राय हाथ में दिया, निगरानी विभाग के अधिकारियों ने उसी समय को गिरफ्तार कर लिया । विभाग के डीएसपी पारसनाथ सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि आगे की कार्रवाई निगरानी कोर्ट में चलाई जाएगी । लिखित आवेदन के प्राप्त होते ही वह कुछ दिनों में अन्य विभागों के कार्यालयों में भी छापेमारी कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close