Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

दस साल पहले मरे हुए व्यक्ति का कोरोना रिपोट आया नेगेटिव

मुंबई : नवी मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां 10 साल पहले मरे हुए व्यक्ति का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव बताया गया है .वही यह मामला सामने आने के बाद भाजपा व विपक्षी पक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने नवी मुंबई के कोविड-19 परीक्षण केंद्र में हुई घटना को लेकर नवी मुंबई नगर आयुक्त के अभिजीत बांगर से मुलाकात की।

आयुक्त से मुलाकात के बाद दरेकर ने मीडिया से बातचीत की।  दरेकर ने कहा कि अभी तक हमने कोविड-19  केंद्र मामले में सरकार को 150 से 200 पत्र दिए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।  स्वास्थ्य मंत्री असहाय हैं और उनके लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो रहा है।  मृत लोगों की रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ लोग गाँव में हैं और झूठी रिपोर्ट बनाकर पैसे ठग लिए जा रहे हैं।  इस प्रकार के फुर्तीले संपर्क अनुरेखण आँकड़े निंदनीय और चौंकाने वाले हैं।  प्रवीण दरेकर ने मांग की कि इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

 पिछले कुछ दिनों में राज्य के कोरोना उपचार केंद्र में विकट स्थिति के कई उदाहरण सामने आए हैं।  यह अब कोविड-19  परीक्षण में घोटाले से जटिल है।  यह सब नवी मुंबई के कोविड-19  परीक्षण केंद्र में हुआ है।  दरेकर ने कहा कि यह हाल ही में पता चला है कि 10 साल पहले यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और अब उसका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव बताया जा रहा है .

Related Articles

Back to top button
Close