दस लाख की नई करंसी लेकर चपरासी फरार
कानपुर, 30 दिसम्बर = चार दिन पहले कल्यानपुर के विजया बैंक में दस लाख की नई करेंसी लेकर भागने वाले चपरासी का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम उत्तराखंड के लिए रवाना हुई है।
मूलरुप से उत्तराखंड का रहने वाला कुंदन अपने परिवार के साथ कल्यानपुर के आवास विकास में पत्नी के साथ रहता है। वह क्षेत्र के ही विजया बैंक की शाखा में चपरासी पद पर कार्यरत था। बैंक मैनेजर हिमांशु सिन्हा ने बताया कि चार दिन पहले चपरासी कुंदन बैंक से दस लाख की करेंसी लेकर परिवार के साथ भाग निकला। बैंक से इतने रकम लेकर भागने वाले चपरासी के खिलाफ मैनेजर ने कल्यानपुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी।
घटना को चार दिन बीत चुके है पर पुलिस युवक का सुराग नहीं लगा सकी है। सीओ कल्यानपुर संजीव दीक्षित ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। चपरासी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम को उत्तराखंड के लिए रवाना की गई है जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।