नई दिल्ली, 10 अप्रैल= दक्षिण जिला ने तीन दिवसीय कोर्फबॉल ओपन चैंपियनशिप-2016-17 का खिताब जीत लिया है। दिल्ली स्टेट द्वारा डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज मैदान पर आयोजित इस प्रतियोगिता में दिल्ली के नौ जिलों से आई टीमों ने भागीदारी की। टूर्नामेंट का अंतिम खिताबी मुकाबला दक्षिण जिला व उत्तर जिला टीम के बीच खेला गया। दक्षिण जिला ने यह मैच 9-8 से जीता। वहीं सेंट्रल जिला टीम तीसरे स्थान पर रही।
दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स, दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिषद् के चेयरमैन प्रो. सी.एस. दूबे, दिल्ली स्टेट कॉर्फबॉल एशोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रमोद शास्त्री समेत उपस्थित अतिथियों ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। महिला खिलाड़ियों में योगिता तथा पुरुष खिलाड़ियों में विजय पाल को टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे दिल्ली ऑलंपिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने भी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वो इस खेल को मजबूती व खिलाड़ियों को अधिक सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढे और देश को श्रेष्ठ खिलाड़ी मिलें।
इस मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिषद् के चैयरमैन प्रो. सी.एस. दूबे ने बताया कि वि.वि. स्तर पर यह खेल काफी अच्छे परिणाम दे रहा है, लेकिन जमीनी स्तर इसे और मजबूत करने की आवश्यकता है, जिसके लिए जिला व जॉन स्तर के टूर्नामेंट के साथ-साथ स्कूली स्तर पर भी कोर्फबॉल टूर्नामेंटों को बढावा देने के लिए पयास करना जरूरी है।
दिल्ली स्टेट कॉर्फबॉल एशोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री डॉ. प्रमोद शास्त्री ने बताया कि इन दिनों युवाओं के बीच कॉर्फबॉल टूर्नामेंट का लगाव काफी बढ रहा है, देश के बहुत से राज्यों में बेहतर टीमें हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।