खबरेस्पोर्ट्स

दक्षिण एशिया के पहले ऑनलाइन खेल प्रबंधन पाठ्यक्रम की शुरुआत

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर =  बेसलाइन वेंचर्स और लर्नट्रॉन ने मिलकर भारत के पहले पूर्णतः ऑनलाइन खेल प्रबंधन पाठ्यक्रम “प्रोबेसलाइन” की शुरुआत की है। बेसलाइन हाल ही के दिनों में ओलम्पिक पदक विजेता और बैडमिंटन सितारा पीवी सिंधु और लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के साथ हुए करार के कारण सुर्खियों में रहा है। इसके अलावा बेसलाइन वैश्विक ब्रांड जैसे एटीपी, मोटो जीटी, फीफा से जुड़ा रहा हैं। इनकी शाखाएं दिल्ली,मुंबई,बेंगलुरु, सिंगापुर और लॉस एंजेल्स में हैं। इनके पास खेल के व्यावसायिक दृष्टिकोण की पर्याप्त विशेषज्ञता और अनुभव है।

लर्नट्रॉन प्लेटफार्म भारत, पूर्वी और दक्षिणी एशिया भर के विद्यालयों, ऑनलाइन शैक्षणिक कंपनियों और संगठनों में मार्की नाम से इस्तेमाल किया जाता रहा है। लर्नट्रॉन की शुरुआत आईएसबी और आईआईटी से निकले छात्रों ने शुरू किया है।

भारत में खेलों का व्यवसाय 60 अरब रूपये का है, जो प्रतिवर्ष 12% की दर से बढ़ रहा है। बेसलाइन इस क्षेत्र में आने के लिए तैयार नौजवान विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। लर्नट्रॉन के विशेष और दिलचस्प प्लेटफार्म पर आधारित ये पाठ्यक्रम किसी भी डिवाइस कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट पर दुनियाभर में पढ़े और समझे जा सकते हैं।

बेसलाइन कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इस क्षेत्र को बेहतर तरीके से समझने और इसमें अपना भविष्य बनाने के लिए प्रशिक्षण में भी सहायता उपलब्ध करेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत के समय तुहिन मिश्रा (प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक, बेसलाइन वेंचर्स) ने कहा कि प्रोबेसलाइन खेल और मीडिया जगत के दुनियाभर के विशेषज्ञों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने और सीखने का एक पूर्ण समाधान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close