खबरेमुंबई

‘दंगल’ बनी भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म.

मुंबई, 10 दिसम्बर=  आमिर खान की दंगल 350 करोड़ के क्लब की स्थापना से चंद कदमों की दूरी पर है। सोमवार के कलेक्शन (4.5 करोड़) के साथ दंगल का कारोबार अब तक 349 करोड़ हो चुका है।

ये फिल्म पीके की कुल कमाई के कारोबार को पार करते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्मी कारोबार के जानकार मान रहे हैं कि फिल्म के पास अब तीन दिन- मंगलवार, बुद्धवार और गुरुवार का वक्त बचा है।

इन तीन दिनों में दंगल की कमाई में 20 करोड़ के आसपास जुड़ सकते हैं। ऐसा हुआ, तो तीन सप्ताह बाद फिल्म का कारोबार 370 करोड़ तक जा सकता है। अगले शुक्रवार को करण जौहर की फिल्म ओके जानू रिलीज हो रही है, जिससे दंगल का कारोबार धीमा हो जाएगा।

ये भी पढ़े :

स्टार प्लस के बाद कलर्स से जुड़ेंगी दीपिका.

एक बार फिर सेल्फिश बने कपिल !

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा हैं ,अनु मलिक का तू आग लगा देगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close