Home Sliderखबरेबिहार

थाने में होनी थी ‘मटन पार्टी’ , ऑन कैमरा घूस में बकरा लेते पकड़ी गई पटना पुलिस

पटना (ईएमएस)। पटना पुलिस अपनी करतूतों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है, चाहे बात दबंगई की हो या फिर घूसखोरी की। घूसखोरी के मामले तो पटना में इन दिनों चरम पर हैं।

पुलिस ने इन दिनों घूस में बकरा लेना भी शुरू कर दिया है। मामला कोतवाली थाना की पुलिस का है, जिसने बेगूसराय के चार छोटे व्यवसायियों को पहले तो बिना किसी कारण के एक पिकअप वैन समेत पकड़ा। सभी व्यवसायी बेगूसराय से बकरा लेकर पटना पंहुचे थे। इसी दौरान वाहन चेकिंग के नाम पर उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने 28 बकरों को रात भर थाने में रखा।

अगले साल तक नहीं बना मंदिर तो कर लूंगा आत्मदाह: वेदांती

मंगलवार की दोपहर बाद पुलिस ने सभी बकरों को छोड़ दिया, लेकिन एक बकरे को घूस के तौर पर जबरन रख लिया। व्यवसायियों को पुलिस ने बताया कि थाने में मटन पार्टी होगी। एक व्यवसायी ने इसकी सूचना मीडिया को दी। इसकी खबर के आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है और बकरा वापस कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close