Sports.नई दिल्ली, 08 अप्रैल = भारतीय मुक्केबाज के. श्याम कुमार (49 किग्रा भार वर्ग) ने थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है। खिताबी मुकाबले में श्याम कुमार का सामना उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव से होने वाला था, पर चोट के कारण दुस्मातोव रिंग में नहीं उतर सके और श्याम कुमार ने बिना रिंग में उतरे ही स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
इससे पहले श्याम कुमार ने सेमीफाइनल में मंगोलिया के गैंखुयागिन गैन एरडीन को हराया था। श्याम कुमार के अलावा रोहित ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
दिल्ली की टीम में डुमिनी की जगह अब ये खेंलेंगे.
भारत ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सात मुक्केबाजों की टीम को भेजा था जिनमें से चार मुक्केबाज शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए थे।