तेलंगाना : जेएसी के संयोजक प्रो. कोदण्डराम अरेस्ट
तेलांगना/हैदराबाद, 22 फरवरी = तेलंगाना जेएसी के संयोजक प्रो. कोदण्डराम को बुधवार सुबह उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने तेलंगाना राज्य में बेरोजगारी की समस्याओं पर प्रस्तावित छात्रों के ‘चलो हैदराबाद’ कार्यक्रम को अनुमति लेने के लिए हैदराबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्राप्त अधिकार के अनुसार ही चलो हैदराबाद की अनुमति मांगी जा रही है।
जेएसी के दी गई इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई और न्यायलय ने उन्हें शहर के बाहर नागोले में रैली के आयोजन करने की अनुमति दी थी। लेकिन फैसले से असंतुष्ट तेलंगाना जेएसी ने अपनी याचिका को वापस ले लिया था और शहर के सुंदरैया पार्क से रैली निकालने का निर्णय लिया। उनके इस निर्णय पर पुलिस ने उनको इसकी अनुमति नहीं दी और शहर में तेलंगाना जेएसी नेताओं को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में आज सुबह चार बजे तेलंगाना जेएसी के संयोजक प्रो. कोदण्डराम को भी उनके निवास से गिरफ्तार किया गया और उन्हें हैदराबाद के तरनाका पुलिस स्टेशन में ले जाया गया।