पटना, सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड
पटना : अपने बयानों एवं व्यवहार को लेकर चर्चा में रहनेवाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़ा हमला किया है। पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेज प्रताप ने सीएम को नशेड़ी बताते हुए कहा कि जो खुद हमेशा नशे में रहता हो वह राज्य को नशामुक्त कैसे करेगें। सोमवौर को औरंगाबाद में एक फुटबॉल मैच के आयोजन के दौरान वे लोगों को संबोधित कर रहे थे। राजद नेता ने कहा कि बिहार में कहीं भी शराबबंदी नहीं है और यह पूरी तरह फेल है।
पहले लोग दुकान पर खरीदते थे अब होम डिलीवरी की जाती है। इसमें राज्य की पुलिस का भी मिलीभगत है। तेजप्रताप ने सवाल किया कि बिहार में मंत्रियों का शराब पीते फोटे वायरल हुआ, लेकिन सरकार ने किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। राजद नेता ने कहा कि बिहार में महिलाओं की स्थिति दयनीय है और राज्य में खिलाड़ियों के लिए सरकार कुछ भी नहीं कर रही और न ही उन्हें कोई सुविधाएं ही मिल रही है। तेजप्रताप ने कहा भाजपा राजनीतिक गंगा बन चुकी है, दूसरों को पापी कहनेवाली भाजपा में जब वही व्यक्ति शामिल होता है तो पवित्र हो जाता है। इस मौके पर तेजप्रताप ने दर्शकों की मांग पर बांसुरी भी बजायी और शंख भी फूंका।